रुस से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लेकर राजस्थान पहुंची डेल्मोस ऐविएशन
By भाषा | Updated: May 10, 2021 20:59 IST2021-05-10T20:59:55+5:302021-05-10T20:59:55+5:30

रुस से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर लेकर राजस्थान पहुंची डेल्मोस ऐविएशन
मुंबई, 10 मई रूसी एयरलाइन ऐरोफ्लोट के लिए जनरल सेल्स एजेंट के तौर पर काम करने वाली डेल्मोस ऐविएशन सोमवार को रूस से ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की तीसरी खेप लेकर नयी दिल्ली पहुंची। ये ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजस्थान सरकार के लिए लाए गए हैं।
नयी दिल्ली स्थित कंपनी ने कहा कि 350 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की तीसरी खेप एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई196 के जरिए रूस से नयी दिल्ली पहुंची।
महामारी के बढ़ते संकट से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने डेल्मोस ऐविएशन के जरिए रूस से ये कंसन्ट्रेटर मंगवाए हैं।
डेल्मोस ऐविएशन ने सोमवार को कहा कि खेप की शीघ्र परिवहन सुनिश्चित करने के लिए उसने एयर इंडिया की मदद ली ताकि कंसन्ट्रेटर की समय पर आपूर्ति की जा सके। यह खेप सड़क मार्ग से राजस्थान पहुंचाया जाएगा और जयपुर में राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड को सौंपा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।