Delhi Assembly Elections Results: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 41 हजार 400 अंक के पार

By भाषा | Published: February 11, 2020 12:03 PM2020-02-11T12:03:50+5:302020-02-11T12:03:50+5:30

वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 405 अंक यानी 0.99 अंक चढ़कर खुला। सवेरे साढ़े दस बजे यह 389.33 अंक यानी 0.95% 41,368.95 अंक पर चल रहा है।

Delhi Assembly Elections Results: Sensex in stock market, Sensex crosses 41 thousand 400 points | Delhi Assembly Elections Results: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 41 हजार 400 अंक के पार

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 184.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Highlightsपिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,979.62 अंक पर बंद हुआ था।इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.10 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 12,154.60 अंक पर खुला।

दिल्ली चुनाव का असर शेयर बाजार पर भी दिखा। सेंसेक्स में भी बढ़त देखने को मिली। सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ 41 हजार 400 अंक के पार पहुंच गया।

वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर खुला। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 405 अंक यानी 0.99 अंक चढ़कर खुला। सवेरे साढ़े दस बजे यह 389.33 अंक यानी 0.95% 41,368.95 अंक पर चल रहा है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,979.62 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 123.10 अंक यानी 1.02 प्रतिशत बढ़कर 12,154.60 अंक पर खुला। सवेरे साढ़े दस बजे इसमें 121 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,152.50 अंक पर कारोबार हो रहा है। पिछले सत्र में निफ्टी 12,031.50 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 184.58 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 735.79 करोड़ रुपये की लिवाली की। ब्रोकरों के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर चिेताओं के बावजूद वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार का रुख देखा गया है और घरेलू बाजार पर भी इसका असर पड़ा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,000 को पार कर चुकी है। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 1.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 54.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। नतीजों से पहले रुझान में बीजेपी को एक बार फिर हार मिल रही है लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार में वापसी हो रही है।

Web Title: Delhi Assembly Elections Results: Sensex in stock market, Sensex crosses 41 thousand 400 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे