दीपक फर्टिलाइजर के चौथी तिमाही का शु।द्ध मुनाफा पांच गुना बढ़कर 116 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:52 IST2021-05-28T19:52:59+5:302021-05-28T19:52:59+5:30

Deepak Fertilizer's fourth quarter net profit up five-fold to Rs 116 crore | दीपक फर्टिलाइजर के चौथी तिमाही का शु।द्ध मुनाफा पांच गुना बढ़कर 116 करोड़ रुपये

दीपक फर्टिलाइजर के चौथी तिमाही का शु।द्ध मुनाफा पांच गुना बढ़कर 116 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 28 मई दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने शुक्रवार को सूचित किया कि वर्ष 2020-21 की मार्च तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा पांच गुना से अधिक बढ़कर 115.80 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान मजबूत बिक्री दर्ज की गयी।

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार पुणे की इस कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी तिमाही में 22.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में कंपनी की आय बढ़कर 1,580.79 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में आय 1,307.13 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च भी एक साल पहले के 1,284.70 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,401.78 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वर्ष 2020-21 के लिए अधीन प्रति शेयर पर 7.50 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Deepak Fertilizer's fourth quarter net profit up five-fold to Rs 116 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे