डालमिया भारत सुगर के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: February 5, 2021 20:49 IST2021-02-05T20:49:19+5:302021-02-05T20:49:19+5:30

डालमिया भारत सुगर के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 39 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, पांच फरवरी डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को बताया कि दिसंबर में समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 39% की बढ़त के साथ 37.10 करोड़ रुपये का हो गया जिसका कारण आय का बढ़ना है।
एक साल पहले की समान अवधि में इसका शुद्ध मुनाफा 26.68 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 520 करोड़ रुपये से इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 619.56 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि शाहजहांपुर के निगोही में उसकी निर्माणाधीन डिस्टिलरी परियोजना इस माह के अंत में पूरी हो जाएगाी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।