डालमिया भारत का 2031 तक 11-13 करोड़ टन उत्पादन क्षमता पाने का लक्ष्य
By भाषा | Updated: July 28, 2021 15:12 IST2021-07-28T15:12:11+5:302021-07-28T15:12:11+5:30

डालमिया भारत का 2031 तक 11-13 करोड़ टन उत्पादन क्षमता पाने का लक्ष्य
नयी दिल्ली, 28 जुलाई सीमेंट विनिर्माता डालमिया भारत लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने 2031 तक 11-13 करोड़ टन प्रतिवर्ष उत्पादन क्षमता हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।
डालमिया भारत समूह की कंपनी ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि कंपनी इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दोहरे अंकों की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) जारी रखेगी।
डालमिया भारत ने अपनी ‘पूंजी आवंटन और पूंजीगत व्यय योजना’ में कहा, ‘‘अगले दशक में 14-15 प्रतिशत की सीएजीआर से वृद्धि करते हुए 2031 तक 11-13 करोड़ टन प्रतिवर्ष की क्षमता तक पहुंचने का लक्ष्य है।’’
कंपनी ने हालांकि उस राशि का ब्यौरा नहीं दिया, जिसे वह अगले एक दशक में इस स्तर तक पहुंचने के लिए निवेश करेगी।
इस समय डालमिया भारत की स्थापित क्षमता 3.08 करोड़ टन प्रतिवर्ष है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।