मप्र में डाबर इंडिया ने की 550 करोड़ के निवेश की शुरुआत, कारखाने की नींव रखी गई

By भाषा | Published: June 23, 2021 09:04 PM2021-06-23T21:04:55+5:302021-06-23T21:04:55+5:30

Dabur India started investment of 550 crores in MP, foundation of factory was laid | मप्र में डाबर इंडिया ने की 550 करोड़ के निवेश की शुरुआत, कारखाने की नींव रखी गई

मप्र में डाबर इंडिया ने की 550 करोड़ के निवेश की शुरुआत, कारखाने की नींव रखी गई

इंदौर, 23 जून अग्रणी आयुर्वेदिक उत्पाद निर्माता डाबर इंडिया ने अपना विस्तार करते हुए बुधवार को मध्य प्रदेश के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में 550 करोड़ रुपये के चरणबद्ध निवेश वाले कारखाने की नींव रखी।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि 51 एकड़ पर बनने वाली यह इकाई कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद सूबे में शुरू होने वाली बड़ी निवेश परियोजनाओं में से एक है। डाबर इंडिया इस संयंत्र में आयुर्वेदिक दवाएं, पोषक उत्पाद और खाद्य उत्पाद बनाएगी।

डाबर इंडिया की विज्ञप्ति में बताया गया कि इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर पीथमपुर के स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क में संयंत्र के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत के कार्यक्रम में कम्पनी के कार्यकारी निदेशक (परिचालन) शाहरुख ए. खान और प्रदेश सरकार के आला अधिकारी मौजूद थे।

कोविड-19 की रोकथाम के दिशा-निर्देशों के चलते यह कार्यक्रम सीमित लोगों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। डाबर इंडिया की पीथमपुर स्थित इकाई शुरुआती दौर में 1,250 लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार देगी, जबकि इसके पूरी तरह शुरू होने के बाद लगभग 3,000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

डाबर ने कहा कि इस नई फैक्ट्री का निर्माण मध्य प्रदेश सरकार की मेगा प्रोजेक्ट स्कीम के साथ साथ केन्द्र सरकार की उत्पादन से जुड़ी सहायता योजना (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेन्टिव या पीएलआई) योजना के तहत किया गया है। इस फैक्ट्री के पहले चरण का निर्माण वित्तवर्ष 2021-22 के अंत तक पूरा होने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

डाबर इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘यह परियोजना डाबर द्वारा किया गया सबसे बड़ा निवेश है। यह आयुर्वेद के पारंपरिक विज्ञान को प्रचारित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर स्पष्ट हैं और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आधुनिक संयंत्रा की जरुरत है जो बेहतर प्रदर्शन के लरिये कंपनी के उत्पादन क्षमता को बढ़ाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dabur India started investment of 550 crores in MP, foundation of factory was laid

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे