हरियाणा में फसल विविधिकरण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ पोर्टल पर पंजीकरण 25 जून तक: जेपी दलाल

By भाषा | Updated: June 3, 2021 21:45 IST2021-06-03T21:45:06+5:302021-06-03T21:45:06+5:30

Crop diversification scheme in Haryana on 'Mera Pani Meri Virasat' portal till June 25: JP Dalal | हरियाणा में फसल विविधिकरण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ पोर्टल पर पंजीकरण 25 जून तक: जेपी दलाल

हरियाणा में फसल विविधिकरण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ पोर्टल पर पंजीकरण 25 जून तक: जेपी दलाल

भिवानी, तीन जून हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि विभाग द्वारा शुरू कि गई फसल विविधिकरण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ के तहत पोर्टल पर पंजीकरण किया जा रहा है। इसके तहत किसान विविधिकरण योजना के तहत उगाई जाने वाली फसलों के लिये प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने को 25 जून तक पंजीकरण करवा सकते हैं।

हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गिरते भू-जल स्तर के दृष्टिगत फसल विविधिकरण योजना ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ लागू की गई हैं। विभाग द्वारा गत वर्ष इस योजना को लागू किया गया था। योजना के तहत गत वर्ष प्रदेश में लगभग एक लाख एकड़ धान की फसल का वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधिकरण किया गया। इस वर्ष फसल विविधिकरण के तहत दो लाख एकड़ भूमि को लाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं। इस योजना के तहत किसानों को धान के स्थान पर वैकल्पिक फसलों कपास, मक्का, दलहन, मूंगफली, गवार, अरण्डी, सब्जियां व फल की बिजाई करनी होगी जिसके फलस्वरूप प्रति एकड़ सात हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि दो किस्तों में दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सभी वैकल्पिक फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। इस फसल विविधिकरण योजना के अंतर्गत सभी वैकल्पिक फसलों का बीमा भी विभाग द्वारा करवाया जाएगा जिसके प्रीमियम की अदायगी प्रोत्साहन राशि से की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crop diversification scheme in Haryana on 'Mera Pani Meri Virasat' portal till June 25: JP Dalal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे