कोविड अनुपालन ऑडिट से सरकारों को महामारी का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिली: कैग
By भाषा | Updated: October 28, 2021 23:01 IST2021-10-28T23:01:39+5:302021-10-28T23:01:39+5:30

कोविड अनुपालन ऑडिट से सरकारों को महामारी का बेहतर प्रबंधन करने में मदद मिली: कैग
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) गिरीश चंद्र मुर्मू ने बृहस्पतिवार को कहा कि शीर्ष ऑडिट संस्थानों द्वारा तैयार की गई कोविड अनुपालन लेखा परीक्षण से सरकारों को कोविड-19 महामारी के प्रबंधन को बेहतर करने में मदद मिली है।
मुर्मू ने सर्वोच्च ऑडिट संस्थानों का अंतरराष्ट्रीय संगठन- इंटोसाई की अनुपालन ऑडिट उप-समिति (सीएएस) की 18वीं ऑनलाइन वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
आधिकारिक विज्ञपति के अनुसार कैग ने कहा कि शीर्ष ऑडिट संस्थानों द्वारा तैयार कोविड अनुपालन ऑडिट से सरकारों को महामारी प्रबंधन रणनीतियों में सुधार करने में मदद मिली।
उन्होंने इस दौरान सार्वजनिक जवाबदेही और पारदर्शिता में सुधार करने के साथ-साथ मजबूत और स्थिर संस्थानों के निर्माण में अनुपालन ऑडिट की भूमिका पर भी जोर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।