अदालत का पुलिस को फोर्ड इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने का निर्देश

By भाषा | Published: February 25, 2021 09:53 PM2021-02-25T21:53:31+5:302021-02-25T21:53:31+5:30

Court directs police not to take strict action against Ford India officials | अदालत का पुलिस को फोर्ड इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने का निर्देश

अदालत का पुलिस को फोर्ड इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने का निर्देश

नयी दिल्ली, 25 फरवरी यहां की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस को फोर्ड इंडिया के प्रबंध निदेशक और एक निदेशक के खिलाफ जोर-जबरदस्ती की कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है। इन अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप है।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार ने 24 फरवरी को अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनुराग मेहरोत्रा तथा अमेरिकी नागरिक एवं निदेशक डेविड एल शॉक को यह राहत प्रदान की।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराधा शाखा (ईओडब्ल्यू) के अनुसार, फोर्ड के डीलर लिबरा कार्स (जीटी करनाल रोड) ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात की शिकायत दर्ज कराई थी। डीलर ने कहा था कि फोर्ड इंडिया ने संबंधित पक्षों के बीच शर्तों का उल्लंघन किया है। शिकायतकर्ता के शोरूम के 10 किलोमीटर के दायरे में एक और डीलर की नियुक्ति कर शर्तों का उल्लंघन किया गया है।

मेहरोत्रा की ओर से अधिवक्ता विजय अग्रवाल तथा शॉक की ओर से अधिवक्ता रोहित कोचर उपस्थित थे।

अपने आदेश में अदालत ने कहा कि दोनों आरोपी व्यक्ति फोर्ड इंडिया के निदेशक और प्रबंधक निदेशक हैं। कंपनी का भारत में बड़ा कारोबार है। ऐसे में उनके देश छोड़कर भागने या जांच में शामिल न होने की कोई आशंका नहीं है। साथ ही अदालत ने आरोपियों से कहा कि वे पुलिस की जांच में सहयोग करें। बेशक वे निजी तौर पर या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश होकर पुलिस के सवालों का जवाब दें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Court directs police not to take strict action against Ford India officials

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे