कोरोना वायरसः सेंसेक्स ने लगाई 350 अंक की छलांग, चीन का प्रशासन ने उठाया कदम, डर हुआ कम

By भाषा | Published: February 12, 2020 07:24 PM2020-02-12T19:24:42+5:302020-02-12T19:24:42+5:30

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 350 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी 12,200 अंक के पार निकल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.76 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,565.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 41,671.86 अंक के उच्चस्तर तक भी गया।

Corona virus: Sensex rises by 350 points, Chinese administration steps up, scared less | कोरोना वायरसः सेंसेक्स ने लगाई 350 अंक की छलांग, चीन का प्रशासन ने उठाया कदम, डर हुआ कम

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में वैश्विक संकेतकों से मजबूती आई।

Highlightsनेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.30 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,201.20 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया।

कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बीच एफएमसीजी, बैंक और आईटी शेयरों में लिवाली से शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 350 अंक चढ़ गया, वहीं निफ्टी 12,200 अंक के पार निकल गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 349.76 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,565.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 41,671.86 अंक के उच्चस्तर तक भी गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.30 अंक या 0.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,201.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया। कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एसबीआई, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयरों में 1.34 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

कारोबारियों ने कहा कि घरेलू बाजारों में वैश्विक संकेतकों से मजबूती आई। कोरोना वायरस के बावजूद वैश्विक बाजारों में तेजी रही। चीन ने बुधवार को कहा कि जनवरी के अंतिम दिनों में कोरोना वायरस के कम मामले सामने आए हैं। चीन का प्रशासन इसके संक्रमण को और फैलने से रोकने के लिए दिनरात काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब निवेशकों को मुद्रास्फीति और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का इंतजार है, जो आज शाम को जारी होने हैं।

इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रॉस एधहनाम गेब्रियेस ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के 99 प्रतिशत मामले चीन में हैं, जहां बड़ी आपात स्थिति है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि इससे शेष दुनिया के लिए भी बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।

वहीं, जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस को लेकर चिंता कम होने के बीच निवेशक जोखिम उठाने को तैयार हो रहे हैं। कोरोना वायरस के प्रभाव से वैश्विक स्तर पर आपूर्ति  और कारखाना गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।

हालांकि, चीन में स्थिति अब सुधर रही है। अगली तिमाही से हम स्थिति में और सुधार की उम्मीद कर सकते हैं।’’ हालांकि, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 0.29 प्रतिशत तक की गिरावट आई। चीन का शंघाई, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे। इस बीच, ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.20 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। 

Web Title: Corona virus: Sensex rises by 350 points, Chinese administration steps up, scared less

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे