कोरोना संकट: हीरो मोटो कॉर्प 22 अप्रैल से एक मई तक कारखानों में कामकाज निलंबित रखेगी

By भाषा | Published: April 20, 2021 09:31 PM2021-04-20T21:31:00+5:302021-04-20T21:31:00+5:30

Corona crisis: Hero Moto Corp will suspend operations in factories from April 22 to May 1 | कोरोना संकट: हीरो मोटो कॉर्प 22 अप्रैल से एक मई तक कारखानों में कामकाज निलंबित रखेगी

कोरोना संकट: हीरो मोटो कॉर्प 22 अप्रैल से एक मई तक कारखानों में कामकाज निलंबित रखेगी

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने मंगलवार को कहा कि वह देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्लोबल पाट्र्स सेंटर (जीपीसी) समेत अपने सभी कारखानों में परिचालन अस्थायी रूप से रोक रही है।

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के अनुसार देश भर में उसके छह कारखाने हैं। ये कारखाने हरियाणा के धारूहेड़ा, गुरुग्राम, आंध्र प्रदेश के चित्तूर, उत्तराखंड के हरिद्वार, राजस्थान के नीमराणा और गुजरात के हलोल में हैं। इन कारखानों की उत्पादन क्षमता 90 लाख इकाई है। जीपीसी नीमराणा में स्थित है।

हीरो मोटो कॉर्प ने एक बयान में कहा, ‘‘सभी कारखाने और जीपीसी स्थानीय स्तर पर स्थिति के अनुसार 22 अप्रैल से एक मई के बीच अलग-अलग रूप से चार दिन के लिये बंद रहेंगे।’’

कंपनी कारखाना बंद होने के दौरान समय का उपयोग विनिर्माण संयंत्रों के रखरखाव कार्यों में करेगी।

हीरो मोटो कॉर्प ने कहा, ‘‘कारखानों को बंद करने से मांग पूरा करने में समस्या नहीं होगी। कई राज्यों में स्थानीय स्तर पर ‘लॉकडाउन’ से मांग पर असर पड़ा है। उत्पादन में नुकसान की भरपाई तिमाही की बची हुई अवधि में की जाएगी।’’

बयान के अनुसार सभी कारखानों में कामकाज इस अल्प अवधि के बंद के बाद सामान्य रूप से शुरू होगा। कंपनी के सभी कॉरपोरेट कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। सीमित संख्या में कर्मचारी बारी-बारी से जरूरी सेवाओं के लिये दफ्तर आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Corona crisis: Hero Moto Corp will suspend operations in factories from April 22 to May 1

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे