केंद्रीय उपक्रमों की संपत्ति बेचने के श्रेष्ठ तरीकों पर परामर्श समिति ने की चर्चा

By भाषा | Published: January 20, 2021 11:16 PM2021-01-20T23:16:20+5:302021-01-20T23:16:20+5:30

Consultation committee discusses best ways to sell assets of central undertakings | केंद्रीय उपक्रमों की संपत्ति बेचने के श्रेष्ठ तरीकों पर परामर्श समिति ने की चर्चा

केंद्रीय उपक्रमों की संपत्ति बेचने के श्रेष्ठ तरीकों पर परामर्श समिति ने की चर्चा

नयी दिल्ली, 20 जनवरी केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (सीपीएसई) की संपत्तियों की बिक्री पर बनी परामर्श समिति ने प्रक्रिया में तेजी लाने के लिये वैश्विक व घरेलू दोनों स्तरों पर श्रेष्ठ तरीकों पर बुधवार को चर्चा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस बैठक का आयोजन विश्व बैंक के साथ मिलकर निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के द्वारा किया गया। इसमें नीति अयोग के अलावा केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और सीपीएसई के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बयान के अनुसार, बैठक में सभी हितधारकों की उपस्थिति में कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी। वैश्विक और घरेलू दोनों परिप्रेक्ष्य में सर्वोत्तम तरीकों के बारे में अनुभव साझा किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consultation committee discusses best ways to sell assets of central undertakings

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे