टीवीएस समूह के परिवार में शेयरधारिता पर ताल-मेल बिठाने को लेकर सहमति

By भाषा | Updated: December 10, 2020 23:55 IST2020-12-10T23:55:45+5:302020-12-10T23:55:45+5:30

Consent to reconcile shareholding in TVS group family | टीवीएस समूह के परिवार में शेयरधारिता पर ताल-मेल बिठाने को लेकर सहमति

टीवीएस समूह के परिवार में शेयरधारिता पर ताल-मेल बिठाने को लेकर सहमति

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वेणु श्रीनिवासन ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीवीएस परिवार के सदस्यों ने समूह की विभिन्न कंपनियों में शेयरों के मालिकाना हक को लेकर एक परिवारिक समझौता स्वीकार किया है ताकि शेयरधारिता में तालमेल बिठाया जा सके।

बंबई शेयर बाजार की वेबसाइट पर डाले गये एक पत्र के मुताबिक श्रीनिवासन ने कहा है कि टीवीएस परिवार के वरिष्ठ सदस्य परिवार के बीच की जाने वाली व्यवस्था के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेंगे।

टीवीएस होल्डिंग कंपनियों के मौजूदा शेयरधारकों में इसके संस्थापक टीवी सुंदरम अयेंगर की तीसरी और चौथी पीढ़ी के लोग हैं। समूह की विभिन्न व्यावसायिक कंपनियों और इकाइयों का प्रबंधन परंपरागत तौर पर टीवीएस परिवार के अलग अलग परिवारों द्वारा किया जा रहा है।

श्रीनिवासन ने कहा कि समय के साथ टीवीएस परिवार के विभिन्न सदस्यों का यह मानना है कि समूह की विभिन्न कंपनियों और व्यवसायों के शेयरों का मालिकाना हक उन कंपनियों के प्रबंधन के मुताबिक ही उनके साथ जोड़ा जाना चाहिये, जैसा कि वर्तमान में यह किया जा रहा है।

इस बात को ध्यान में रखते हुये टीवीएस परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को परिवार के बीच बनी सहमति के मुताबिक ही परिवार व्यवस्था ज्ञापन को बेहतर बनाने पर सहमति जताई है। इस व्यवसथा के तहत समूह की विभिन्न सूचीबद्ध और गैर- सूचीबद्ध कंपनियों, व्यवसायों को उन्हीं परिवारिक सदस्यों द्वारा व्यवस्थित किया जाता रहेगा।

श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘इस व्यवस्था से कंपनी (टीवीएस मोटर कंपनी) के प्रबंधन और कामकाज पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं होगा। और हम उम्मीद करते हैं कि किसी भी पक्ष को प्रभावित किये बिना कंपनी का कामकाज सामान्य ढंग से चलता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Consent to reconcile shareholding in TVS group family

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे