कंप्यूटर गेमिंग क्षेत्र में जनवरी तक के छह महीनों में 54.4 करोड़ डॉलर का निवेश आया: रपट

By भाषा | Published: March 14, 2021 05:27 PM2021-03-14T17:27:36+5:302021-03-14T17:27:36+5:30

Computer Gaming Sector Has Invested $ 54.4 Million In Six Months Till January: Report | कंप्यूटर गेमिंग क्षेत्र में जनवरी तक के छह महीनों में 54.4 करोड़ डॉलर का निवेश आया: रपट

कंप्यूटर गेमिंग क्षेत्र में जनवरी तक के छह महीनों में 54.4 करोड़ डॉलर का निवेश आया: रपट

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल भारत में उपयोगकर्ताओं की जागरूकता और रुझान बढने से कंप्यूटर गेमिंग उद्योग तेजी से बढ़ रहा है। इस क्षेत्र में पिछले साल अगस्त से इस साल जानवरी के बीच 54.4 करोड़ डॉलर का निवेश आया।

मापल कैपिटल एडवाइजर्स की एक रपट में अनुमान लगाया गया है कि साल-डेढ़ साल में देश में गेमिंग बाजार दो गुना हो जाएगा। रपट के अनुसार, देश में 40 करोड़ लोग हैं, जो डिजिटल गेम में दिलचस्पी रखते हैं। इसे देखते हुए निवेशक इस कारोबार में पैसा लगाने के अवसर देख रहे हैं। कुल वैश्विक डिजिटल खेल गतिविधि का 15 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भारत से जुड़ा है।

मापल कैपिटल एडवाइजर्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक पंकज कर्ण ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि निवेश बढ़ने और उपभोक्ताओं के आकर्षण के चलते भारत में गेमिंग क्षेत्र में अब नया उछाल आने वाला है। पूंजी की वृद्धि पर ध्यान देने वाले निजी शेयर पूंजी निवेशक बाजार में आने लगे हैं। गेमिंग कारोबार के क्षेत्र से पहला मजबूत सार्वजनिक शेयर निर्गम जल्दी ही आ सकता है। अब हर चरण में गेमिंग बाजार की कंपनियां अपेक्षाकृत अधिक पूंजी आकर्षित करने की स्थिति में आ रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र अगले 12 से 18 महीनों में दो गुना हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि देश में खास कर उन गेम (डिजिटल खेल) के बारे में विनियामकीय स्पष्टताएं और नियमन में मजबूती लायी जाएगी, जहां वास्तविक रूप से धन दाव पर लगता है।’’

इस क्षेत्र में पिछले छह सात महीनों में आए प्रमुख निवेश के मामलों में ड्रीम11 में 22.5 करोड़ डॉलर (सितंबर 2020), मोबाइल प्रीमियर लीग में नौ करोड़ डॉलर (नवंबर 2020) और नजारा टेक्नोलॉजीज में 6.8 करोड (जनवरी 2021) का मामला शामिल है।

वैसे कोविड19 का खतरा दूर होने के बाद लोगों के कार्यालय व कार्यस्थल पर जाने से गेमिंग ट्रैफिक (उपयोग) प्रभावित हो सकती है, पर कुल मिला कर बाजार उभार पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Computer Gaming Sector Has Invested $ 54.4 Million In Six Months Till January: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे