वाणिज्यिक खनन: 20 कोयला खदानों के लिये 53 बोलियां मिलीं

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:35 IST2021-12-15T22:35:22+5:302021-12-15T22:35:22+5:30

Commercial mining: 53 bids received for 20 coal mines | वाणिज्यिक खनन: 20 कोयला खदानों के लिये 53 बोलियां मिलीं

वाणिज्यिक खनन: 20 कोयला खदानों के लिये 53 बोलियां मिलीं

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर वाणिज्यिक खनन के लिए रखे गये 20 कोयला खदानों को लेकर जेएसडब्ल्यू, जिंदल स्टील एंड पावर लि. (जेएसपीएल), वेदांता और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज समेत 37 कंपनियों की 53 बोलियां प्राप्त हुई हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार कोयला मंत्रालय ने 12 अक्टूबर को 87 खदानों के लिये नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘बीस कोयला खदानों के लिए कुल 53 बोलियां आयी हैं। इनमें से 16 तत्काल उत्पादन में लाने लायक हैं जबकि चार आंशिक रूप से तुंरत उत्पादन में लाने वाली खानें हैं।’’

इनमें से दो खदान कोकिंग कोयला ब्लॉक हैं, जबकि शेष गैर-कोकिंग कोयला ब्लॉक हैं।

बोली जमा करने की अंतिम तिथि मंगलवार थी। नीलामी प्रक्रिया के तहत ‘ऑनलाइन’ और ‘ऑफलाइन’ तकनीकी बोली दस्तावेजों को बुधवार को बोलीदाताओं की मौजूदगी में खोली गया।

नीलामी प्रक्रिया में कुल 57 कंपनियों ने अपनी बोलियां जमा कीं।

बोलियों का मूल्यांकन एक तकनीकी मूल्यांकन समिति करेगी। तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को अगले साल सात जनवरी से एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए चुना जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Commercial mining: 53 bids received for 20 coal mines

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे