बेलारूस की कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये में 96 डंपर खरीदेगी कोल इंडिया

By भाषा | Published: February 3, 2021 04:38 PM2021-02-03T16:38:28+5:302021-02-03T16:38:28+5:30

Coal India to buy 96 dumper from Belarus company for Rs 2,900 crore | बेलारूस की कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये में 96 डंपर खरीदेगी कोल इंडिया

बेलारूस की कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये में 96 डंपर खरीदेगी कोल इंडिया

नयी दिल्ली, तीन फरवरी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लि. (सीआईएल) ने डंपरों की खरीद के लिए बेलारूस की खनन उपकरण कंपनी से 2,900 करोड़ रुपये का करार किया है।

कोल इंडिया ने बुधवार को बयान में कहा कि करार के तहत वह 240 टन क्षमता के 96 डंपर खरीदेगी।

कोल इंडिया ने कहा, ‘‘उसने बेलारूस की कंपनी बेलाज से शनिवार को औपचारिक रूप से 240 टन क्षमता के 96 डंपर की खरीद का करार किया। यह सौदा 2,900 करोड़ रुपये है।’’

कोल इंडिया के निदेशक मंडल ने पिछले साल अगस्त में डंपरों की खरीद की अनुमति दी थी।

कंपनी ने कहा कि वह समूचे 2,900 करोड़ रुपये का निवेश खुद करेगी। इसमें उपकरण की लागत के अलावा आठ साल के पुर्जों और अन्य चीजों की लागत शामिल है।

कोल इंडिया का 95 प्रतिशत उत्पादन खुली खानों से होता है। खानों के पास अतिरिक्त कोयले को डंप यार्ड में पहुंचाने के लिए अधिक क्षमता के डंपर जरूरी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India to buy 96 dumper from Belarus company for Rs 2,900 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे