कोल इंडिया ने कोयला भंडार से मिथेन गैस निकालने के लिये समझौता किया

By भाषा | Updated: September 20, 2021 17:56 IST2021-09-20T17:56:33+5:302021-09-20T17:56:33+5:30

Coal India signs agreement to extract methane gas from coal reserves | कोल इंडिया ने कोयला भंडार से मिथेन गैस निकालने के लिये समझौता किया

कोल इंडिया ने कोयला भंडार से मिथेन गैस निकालने के लिये समझौता किया

नयी दिल्ली, 20 सितंबर सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसकी अनुषंगी इकाई भारत कोकिंग कोल ने कोयला भंडार से मिथेन गैस निकालने को लेकर प्रभा एनर्जी के साथ 1,880 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।

कोयला भंडार से प्राप्त मिथेन प्राकृतिक गैस का गैर- परंपरागत रुप है।

कोल इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) ने सोमवार को वाणिज्यिक रूप से कोयला भंडार क्षेत्र से मिथेन गैस निकालने को लेकर प्रभा एनर्जी प्राइवेट लि. के साथ 1,880 करोड़ रुपये की राजस्व हिस्सेदारी का अनुबंध किया है। अपनी तरह का यह पहला समझौता वैश्विक बोली प्रक्रिया के तहत किया गया है।

बीसीसीएल के पट्टा क्षेत्र के अंतर्गत झरिया ब्लॉक- एक से मिथेन (कोल बेड मिथेन) गैस निकाली जायेगी।

बीसीसीएल जमीन की लागत के लिए करीब 370 करोड़ रुपये लगाएगी, बाकी पैसा कोयला भंडार क्षेत्र से मिथेन गैस निकालने की परियोजना के विकास से जुड़ी कंपनी प्रभा एनर्जी लगाएगी।

समझौते के मौके पर कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल और कंपनी के निदेशक (तकनीकी) विनय दयाल डिजिटल तरीके से मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India signs agreement to extract methane gas from coal reserves

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे