नयी दिल्ली, दो जून सरकार के स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का प्रंबधन वेतन वृद्धि को लेकर इस महीने श्रमिक संगठनों के साथ बातचीत शुरू कर सकता है।
हिंद मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध हिंद खदान मजदूर फेडरेशन के अध्यक्ष नाथुलाल पांडे ने कहा कि सीआईएल प्रबंधन ने दो-तीन दिन पहले ट्रेड यूनियनों के साथ एक बैठक की थी।
बैठक में सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ने श्रमिक संगठनों को कोयला मंत्रालय से कोयला उद्योग के लिए वेतन से जुड़ी बातचीत को लेकर एक संयुक्त द्विपक्षीय समिति के गठन की मंजूरी मिलने का जानकारी दी।
कोयला उद्योग से जुड़ी समिति में कंपनी के प्रबंधन और केंद्रीय कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हैं।
कोल इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी श्रमिक संगठनों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए इस महीने एक संयुक्त द्विपक्षीय समिति का गठन प्रारंभ करेगी।
पांडे ने कहा कि समिति का जल्द ही गठन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठनों ने अपने मांगों की सूची बनायी है जिनमें पांच साल की अवधि के लिए वेतनों में 50 प्रतिशत की वृद्धि भी शामिल है और ये मांगें जल्द ही सीआईएल को सौंपी जाएंगी।
सीआईएल में हर पांच साल पर कर्मचारियों के वेतन में बदलाव होता है और इस बार यह वृद्धि जुलाई 2021 के लिए निर्धारित है।
यह पूछे जाने पर कि कंपनी पर वेतन में वृद्धि का क्या असर होगा, पांडे ने कहा कि इसका काफी असर पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।