कोल इंडिया निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश मंजूर किया

By भाषा | Updated: March 5, 2021 16:50 IST2021-03-05T16:50:12+5:302021-03-05T16:50:12+5:30

Coal India Board of Directors Approves Second Interim Dividend of Five Rupees per Share | कोल इंडिया निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश मंजूर किया

कोल इंडिया निदेशक मंडल ने पांच रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम लाभांश मंजूर किया

नयी दिल्ली, पांच मार्च सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दी है।

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि वर्ष 2020-21 के लिए इक्विटी शेयरों पर दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिये 16 मार्च 'रिकॉर्ड तिथि' तय की गई है।

सूचना में कहा गया है, "निदेशक मंडल ने शुक्रवार को आयोजित बैठक में, पांच मार्च 2021 को वित्तवर्ष 2020-21 के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश के भुगतान को मंजूरी दे दी जो 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के लिए पांच रुपये प्रति शेयर है।"

अंतरिम लाभांश का भुगतान 24 मार्च से किया जायेगा।

घरेलू कोयले के उत्पादन में सीआईएल की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है। कंपनी का वर्ष 2023-24 तक कोयला उत्पादन के एक अरब टन तक ले जाने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coal India Board of Directors Approves Second Interim Dividend of Five Rupees per Share

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे