सितरॉन ने नई सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के लिए कारवाले से साझेदारी की
By भाषा | Updated: June 28, 2021 11:36 IST2021-06-28T11:36:49+5:302021-06-28T11:36:49+5:30

सितरॉन ने नई सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के लिए कारवाले से साझेदारी की
मुंबई, 28 जून फ्रांसीसी ऑटोमोबाइल विनिर्माता सितरॉन ने अपने प्रमुख वाहन नई सी5 एयरक्रॉस एसयूवी को ग्राहकों के घर तक पहुंचाने के लिए कारवाले के साथ साझेदारी की है।
कारवाले एक ऑनलाइन मंच है, जहां गाड़ियों की कीमत और अन्य जानकारी हासिल की जा सकती है।
सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक इस समझौते के तहत ग्राहक सीधे ऑनलाइन बिक्री के जरिए गाड़ी खरीद सकते हैं और उनके पास गाड़ी को सीधे अपने घर पर पाने का विकल्प होगा।
सितरॉन के इस समय देश में 10 शोरूम हैं। इन शहरों से बाहर के ग्राहक इस सुविधा की मदद से गाड़ी खरीद सकते हैं और गाड़ी उनके घर तक पहुंचा दी जाएगी। इस ऑनलाइन पहल के तहत 50 से अधिक शहर शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।