सिडको नवी मुंबई में तीन योजनाओं के तहत 203 प्लॉटों की नीलामी करेगा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 18:43 IST2021-07-07T18:43:36+5:302021-07-07T18:43:36+5:30

CIDCO to auction 203 plots under three schemes in Navi Mumbai | सिडको नवी मुंबई में तीन योजनाओं के तहत 203 प्लॉटों की नीलामी करेगा

सिडको नवी मुंबई में तीन योजनाओं के तहत 203 प्लॉटों की नीलामी करेगा

ठाणे, सात जुलाई महाराष्ट्र सरकार की योजना एजेंसी, नगर और औद्योगिक विकास निगम (सिडको), तीन योजनाओं के तहत नवी मुंबई में 203 आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंडों की नीलामी करने जा रहा है। सिडको ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

इनमें से पहली योजना के तहत 12 आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंड- खारघर, कलंबोली और न्यू पनवेल (ई) में स्थित हैं, जिनका आकार 1,902.43 वर्ग मीटर से लेकर 8,143.3 वर्ग मीटर तक है।

दूसरी योजना के तहत ऐरोली, घनसोली, खारघर, कलंबोली और पनवेल में 41.41 वर्ग मीटर से 391 वर्ग मीटर तक के 182 आवासीय भूखंड उपलब्ध हैं। तीसरी योजना के तहत कोपरखैरणे और नेरुल में 753.09 वर्ग मीटर से 1,403.70 वर्ग मीटर तक के नौ आवासीय और आवासीय-सह-वाणिज्यिक भूखंड उपलब्ध हैं।

सिडको ने कहा कि तीन योजनाओं से रियल एस्टेट क्षेत्र को बढ़ावा मिलने और महामारी के बीच क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इस सरकारी एजेंसी ने कहा कि भूखंडों की बिक्री ई-निविदा और ई-नीलामी के माध्यम से की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CIDCO to auction 203 plots under three schemes in Navi Mumbai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे