Budget 2023: बजट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'समाधान यात्रा पर हैं, जब ऑफिस जाएंगे तब बतायेंगे'

By एस पी सिन्हा | Published: February 1, 2023 05:21 PM2023-02-01T17:21:19+5:302023-02-01T17:23:21+5:30

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार दौरे पर हैं इसलिए बजट नहीं देख पाए हैं। लौट कर जाएंगे तो सब देखेंगे कि बजट में क्या हुआ है।

Chief Minister of Bihar nitish kumar reacted on the Union Budget | Budget 2023: बजट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'समाधान यात्रा पर हैं, जब ऑफिस जाएंगे तब बतायेंगे'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय बजट पर बिहार के मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रियानीतीश कुमार बोले- हमने अभी तक बजट देखा ही नहींनीतीश कुमार बोले- इस बार दौरे पर हैं इसलिए बजट भाषण नहीं देखा

पटना: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि उन्होंने अभी बजट देखा ही नहीं है। सुपौल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने कहा, "अभी  समाधान यात्रा पर निकले हुए हैं, जब वापस  ऑफिस जाएंगे तब देखकर बतायेंगे।"

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आगे कहा, "हर बार हम बजट भाषण देखते थे। लेकिन इस बार दौरे पर हैं, इसलिए नहीं देख पाए हैं। इस बार भी हम सुनते लेकिन इस बार तो यात्रा पहले से तय था। हम लौट कर जाएंगे तो सब देखेंगे। बजट में क्या हुआ है, हमको नहीं पता है। हम पता करते हैं।"

इसके बाद नीतीश कुमार ने पास ही में खड़े बिहार वित्तमंत्री से पूछा कि आप तो मीटिंग में गए हुए थे न? जो चाह रहे थे केंद्रीय बजट से मिल गया? जवाब में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अभी तक जो आया है उसमें बिहार के लोगों की अपेक्षा या सरकार जो चाहती है, उसमें एक भी चीज नहीं कहा है। बिहार को एक बार फिर से ठगा गया है।

बता दें कि संसद में आज (1 फरवरी को) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कई अन्य बड़ी घोषणाएं भी कीं। सबसे बड़ी घोषणा आयकर की दरों को लेकर हुई। वर्तमान में 5 लाख रुपये तक की आय वाले लोग पुरानी और नई कर व्यवस्था दोनों में कोई आयकर नहीं देते हैं। नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है। इस प्रकार, नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को कोई कर नहीं देना होगा।

इसके अलावा बजट में कई सामानों पर सीमा शुल्क में रियायत दी गई है। वित्त मंत्री ने बजट में  कृषि और टेक्सटाइल्स के अलावा अन्य सामानों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी रेट्स को 21% से घटाकर 13 प्रतिशत करने का ऐलान किया। वहीं, इलेक्ट्रिक किचन चिमनी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 प्रतिशत जबकि टीवी पैनल के ओपन सेल्स के कल-पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत की गई है।

Web Title: Chief Minister of Bihar nitish kumar reacted on the Union Budget

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे