सीजी पावर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़ा
By भाषा | Updated: October 21, 2021 23:12 IST2021-10-21T23:12:51+5:302021-10-21T23:12:51+5:30

सीजी पावर का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने बृहस्पतिवार को बताया कि उच्च आय के कारण सितंबर तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 72 प्रतिशत बढ़कर 188.11 करोड़ रुपये हो गया।
बीएसई को दी सूचना में कंपनी ने कहा कि पिछले वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में उसे 109.37 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,468.56 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 678.64 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘समेकित परिणामों में संयुक्त राज्य अमेरिका (क्यूईआई इंक) और स्वीडन, जर्मनी और नीदरलैंड (ड्राइव्स और ऑटोमेशन यूरोप) में परिचालन सहायक कंपनियों का प्रदर्शन शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।