बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे केंद्र सरकार, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर किया हमला

By एस पी सिन्हा | Published: May 16, 2023 04:42 PM2023-05-16T16:42:12+5:302023-05-16T16:43:35+5:30

विजय चौधरी ने कहा कि पहले नीति आयोग की कोर कमेटी में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रखकर उनकी राय ली जा रही थी।

Central government should give special status to Bihar, Finance Minister Vijay Chaudhary attacked Modi government | बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे केंद्र सरकार, वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मोदी सरकार पर किया हमला

सीएम नीतीश कुमार।

Highlightsविशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक बार नीति आयोग के सामने गुहार लगाएगी।नीति आयोग किस तरह से काम कर रहा है या सभी राज्यों के लोग देख रहे हैं।चुनावी समय में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्य में जाकर बड़े-बड़े पैकेज की घोषणा करते रहते हैं।

पटनाः नीति आयोग की आगामी बैठक को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय चौधरी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए एक बार नीति आयोग के सामने गुहार लगाएगी। विजय चौधरी ने कहा कि पहले नीति आयोग की कोर कमेटी में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को रखकर उनकी राय ली जा रही थी।

लेकिन अब नीति आयोग किस तरह से काम कर रहा है या सभी राज्यों के लोग देख रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है तब से केंद्रीय योजना नहीं केंद्र प्रायोजित योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका मतलब होता है कि राज्यों से राशि लेकर केंद्र प्रायोजित योजना चलाना और उसका नाम सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाना।

उन्होंने कहा कि चुनावी समय में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राज्य में जाकर बड़े-बड़े पैकेज की घोषणा करते रहते हैं। लेकिन आज तक बिहार में कभी भी इस तरह की कोई घोषणा या शिलान्यास और उद्घाटन नहीं किया। वहीं बाबा बागेश्वर को लेकर बिहार इन दिनों मचे राजनीतिक बवाल पर विजय चौधरी कहा कि धर्म आस्था का विषय है ना की दिखावे का।

भाजपा धर्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है, जो सरासर गलत है। देश और राज्य की जनता हर चीज को पैनी नजर से देख रही है। भाजपा चाहे जितना भी जोर लगा ले, लेकिन अब उसकी उनकी दाल नहीं गलने वाली।

राजद विधायक किरण देवी के आवास पर सीबीआई के रेड पर उन्होंने कहा कि जब से हम लोग महागठबंधन में शामिल हुए हैं तो केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों से ज्यादा काम करा रही है। छापेमारी तो होते हैं, लेकिन क्या कुछ मिलता है या आज तक किसी को पता नहीं चला।

Web Title: Central government should give special status to Bihar, Finance Minister Vijay Chaudhary attacked Modi government

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे