केंद्र कर्नाटक को 11,400 करोड़ रुपये का बकाया जीएसटी मुआवजा देने को राजी

By भाषा | Updated: July 31, 2021 14:35 IST2021-07-31T14:35:17+5:302021-07-31T14:35:17+5:30

Center agrees to pay outstanding GST compensation of Rs 11,400 crore to Karnataka | केंद्र कर्नाटक को 11,400 करोड़ रुपये का बकाया जीएसटी मुआवजा देने को राजी

केंद्र कर्नाटक को 11,400 करोड़ रुपये का बकाया जीएसटी मुआवजा देने को राजी

नयी दिल्ली, 31 जुलाई कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि केंद्र राज्य का पिछले साल का 11,400 करोड़ रुपये का बकाया माल एवं सेवा कर (जीएसटी) मुआवजा जल्द से जल्द किस्तों में देने पर सहमत हो गया है।

उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड-19 और अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए धन की तत्काल जरूरत है।

उन्होंने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, "मैंने पिछले साल के 11,400 करोड़ रुपये के बकाया जीएसटी मुआवजे के भुगतान का अनुरोध किया है। वित्त मंत्री इसे किस्तों में देने के लिए सहमत हो गयी हैं। वह इसे तुरंत जारी करना शुरू कर देंगी।"

जीएसटी परिषद के सदस्यों में शामिल बोम्मई ने कहा कि राज्य को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 12,000 करोड़ रुपये का जीएसटी मुआवजा मिला है। हालांकि, 11,400 करोड़ रुपये बकाया हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center agrees to pay outstanding GST compensation of Rs 11,400 crore to Karnataka

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे