देश के पूर्वी, पश्चिमी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा सीसीआई

By भाषा | Updated: December 10, 2021 15:16 IST2021-12-10T15:16:36+5:302021-12-10T15:16:36+5:30

CCI to set up regional offices in eastern, western regions of the country | देश के पूर्वी, पश्चिमी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा सीसीआई

देश के पूर्वी, पश्चिमी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा सीसीआई

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) हितधारकों को बेहतर पहुंच मुहैया कराने की अपनी कोशिशों के तहत पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करेगा।

नियामक ने 2020-21 में, चेन्नई में अपना पहला क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जो दक्षिणी राज्यों की जरूरतों को पूरा करता है।

सीसीआई के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि नियामक पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय हितधारकों के लिए आसान पहुंच बनाने में मदद करता है। इस कार्यालय के अधिकार क्षेत्र में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, पुडुचेरी और लक्षद्वीप आते हैं।

गुप्ता ने कहा, ‘‘क्षेत्रीय कार्यालय, दिल्ली कार्यालय के समन्वय में मामलों को दर्ज करने और प्राप्त करने के साथ-साथ जांच, अनुवर्ती अदालती मामलों और ऑनलाइन बयान देने की सुविधा के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। इससे प्रवर्तन में मदद मिलने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CCI to set up regional offices in eastern, western regions of the country

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे