सीबीआई ने सोना तस्करी मामले में दो पूर्व सीमा शुल्क अधिकारी, नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 22:00 IST2021-09-22T22:00:39+5:302021-09-22T22:00:39+5:30

CBI registers case against two ex-customs officers, nine others in gold smuggling case | सीबीआई ने सोना तस्करी मामले में दो पूर्व सीमा शुल्क अधिकारी, नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया

सीबीआई ने सोना तस्करी मामले में दो पूर्व सीमा शुल्क अधिकारी, नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया

नयी दिल्ली 22 सितंबर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोना तस्करी के आरोपों को लेकर सीमा शुल्क विभाग के दो पूर्व अधिकारियों समेत 11 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया है।

सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिक रिपोर्ट (एफआईआर) में पूर्व वायु सीमा शुल्क अधीक्षक नवीन सिंह और पूर्व वायु सीमा शुल्क अधिकारी विवेक गहलौत को आरोपी बनाया गया है।

एफआईआर के अनुसार राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 2018 में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया था।

इसी आधार पर सीबीआई ने विदेश से लाये गए 17.73 किलोग्राम सोने की तस्करी के संबंध में सीमा शुल्क विभाग की शिकायत के बाद जांच शुरू की थी। बाजार में इस सोने की कीमत 5.29 करोड़ रुपये आंकी गई।

डीआरआई को दिल्ली की क्षेत्रीय इकाई से तस्करों के एक समूह द्वारा दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान अवैध रूप से विदेश से सोना लाने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी। साथ में यह भी पता चला था कि तस्कर हवाई अड्डे पर तैनात दो सीमा शुल्क अधिकारियों की मदद से तस्करी करने का प्रयास करेंगे।

सीमा शुल्क विभाग के आदेश में बताया गया कि डीआरआई जांच की प्रक्रिया के दौरान गहलोत ने स्वीकार किया था कि वह नई दिल्ली के लाजपत नगर स्थित अपने फ्लैट में तस्करों की बैठकें आयोजित करता रहा है।

दिल्ली सीमा शुल्क प्राधिकरण की रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों को 13 अगस्त 2018 को निलंबित कर दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers case against two ex-customs officers, nine others in gold smuggling case

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे