कारजोनरेंट ने ईवी चार्जिंग सेवा कंपनी फोर्टम चार्ज से हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: December 8, 2021 17:26 IST2021-12-08T17:26:26+5:302021-12-08T17:26:26+5:30

Carzonrent ties up with EV charging service company Fortum Charge | कारजोनरेंट ने ईवी चार्जिंग सेवा कंपनी फोर्टम चार्ज से हाथ मिलाया

कारजोनरेंट ने ईवी चार्जिंग सेवा कंपनी फोर्टम चार्ज से हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर किराये पर वाहन देने वाली कंपनी कारजोनरेंट ने बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जिंग सेवा प्रदान करने वाली कंपनी फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया के साथ भागीदारी की है।

कारजोनरेंट ने बुधवार को बताया कि इस साझेदारी के तहत फोर्टम उसके 19,000 कारों के बेड़े के लिए चार्जिंग का बुनियादी ढांचा स्थापित करेगी। ये वाहन देश में अगले पांच साल तक सड़कों पर उतरेंगे।

फोर्टम देशभर के 79 शहरों में अगले पांच साल के दौरान कारजोनरेंट के इलेक्ट्रिक वाहन मंच प्लग मोबिलिटी के लिए 3,200 चार्जिंग केंद्र स्थापित करेगी।

कंपनी के अनुसार, इन चार्जिंग केंद्रों का उपयोग कारजोनरेंट के इलेक्ट्रिक वाहनों द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा आम लोग भी अपनी इलेक्ट्रिक कारों के लिए इनका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Carzonrent ties up with EV charging service company Fortum Charge

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे