एयरटेल के डेटा बिजनेस में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल समूह, 1780 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

By निखिल वर्मा | Published: July 1, 2020 10:20 AM2020-07-01T10:20:46+5:302020-07-01T10:20:46+5:30

रिलायंस जियो के बाद भारती एयरटेल भारत में दूरसंचार क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी है.

Carlyle to acquire about 25 percent stake in Airtel’s data centre business for about Rs 1,780 cr | एयरटेल के डेटा बिजनेस में 25% हिस्सेदारी खरीदेगा कार्लाइल समूह, 1780 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियां भारतीय बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल करना चाहती हैं

Highlights ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में संभावित निवेश के लिए शुरुआती बातचीत कर रही है। भारतीय दूरसंचार कंपनियां वैश्विक निवेशकों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों के रडार पर हैं। जियो ने फेसबुक, केकेआर, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स तथा जनरल अटलांटिक से अरबों डॉलर जुटाए हैं।

कार्लाइल समूह एयरटेल के डेटा सेंटर के व्यवसाय ‘नेक्सट्रा डेटा’ में जल्द ही करीब 1,780 करोड़ रुपये में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। कंपनी ने बधुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। इससे ‘नेक्सट्रा’ का मूल्यांकन 1.2 अरब डॉलर होने की संभावना है जो कि 9,084 करोड़ रुपये से अधिक है। समझौता पूरा होने पर ‘कार्लाइल’ की उद्योग में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी और बाकी 75 प्रतिशत हिस्सेदारी ‘एयरटेल’ की रहेगी।  नई दिल्ली स्थित नेक्सट्रा भारती एयरटेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसके भारत में 10 बड़े डेटा केंद्र हैं।

इससे पहले अमेरिका का कार्लाइल ग्रुप ने 49 करोड़ डॉलर (3,700 करोड़ रुपये) में पीरामल फार्मा में करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की थी। बता दें रिलायंस जियो में  फेसबुक समेत 11 कंपिनयों ने 24.7 फीसदी स्टेक के बदले कुल 1,15,693.95 करोड़ रुपये निवेश की हैं। 

वहीं भारती एयरटेल की प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम शेयर बेचकर एक अरब डॉलर की पूंजी जुटाने की योजना बना रही है। प्रवर्तक कंपनी भारती टेलीकॉम 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 2.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। भारती टेलीकॉम ने 558 रुपये प्रति शेयर की दर से 15 करोड़ शेयर बेचकर एक अरब डॉलर जुटाने के लिए जेपी मॉर्गन से संपर्क किया है।

इससे कंपनी को ऋण बोझ से शुद्ध रूप से मुक्त होने में मदद मिलेगी। भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की करीब 41 प्रतिशत हिस्सेदारी है। भारती टेलीकॉम में सुनील भारती मित्तल व उनके परिजनों की करीब 52 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

फिच ने घटाई रेटिंग

पिछले महीने 22 जून को फिच रेटिंग्स ने भारती एयरटेल की दीर्घावधि में विदेशी मुद्रा ऋण साख को ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। उसने कंपनी की ऋण साख ‘बीबीबी माइनस’ रखी है, यह सबसे निचली निवेश श्रेणी है।

 

Web Title: Carlyle to acquire about 25 percent stake in Airtel’s data centre business for about Rs 1,780 cr

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे