कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाई

By भाषा | Updated: September 26, 2021 15:18 IST2021-09-26T15:18:29+5:302021-09-26T15:18:29+5:30

Canada lifts ban on direct flights from India | कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाई

कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाई

टोरंटो, 26 सितंबर कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाने की घोषणा की है। कनाडा सोमवार से भारत से सीधी उड़ानों की अनुमति देगा। करीब पांच माह बाद कनाडा ने यह रोक हटाई है।

इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रांसपोर्ट कनाडा ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘27 सितंबर से 00:01 ईडीटी से भारत से सीधी उड़ानें कनाडा में उतर सकेंगी। इसके लिए अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू किए जाएंगे।’’

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि यात्रियों के पास दिल्ली हवाईअड्डे की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। यह रिपोर्ट कनाडा के लिए सीधी उड़ान से कम से कम 18 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।

अप्रैल में कनाडा ने भारत से और भारत के लिए सभी सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी थी। उस समय देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही थी। भारत से सीधी उड़ानों को अनुमति देने की तारीख में कई बार बदलाव किया गया।

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को सामान्य करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canada lifts ban on direct flights from India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे