मंत्रिमंडल ने उज्बेकिस्तान के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: January 20, 2021 14:16 IST2021-01-20T14:16:44+5:302021-01-20T14:16:44+5:30

मंत्रिमंडल ने उज्बेकिस्तान के साथ सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एमओयू को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 20 जनवरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) को मंजूरी दी।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और उज्बेकिस्तान के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी।’’
बयान के अनुसार एमओयू के तहत मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान और उज्बेकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (आईएसईआई) के बीच शोध, प्रदर्शन, पायलट परियोजनाओं पर काम किया जाएगा।
आपसी सहयोग के लिए जिन क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें सौर फोटोवोल्टिक, भंडारण तकनीक और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।