लाइव न्यूज़ :

मंत्रिमंडल ने नई निवेश नीति का लाभ आरएफसीएल को देने को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:13 IST

Open in App

नयी दिल्ली, नौ जून सरकार ने बुधवार को संशोधित नई निवेश नीति (एनआईपी)-2012 के तहत सब्सिडी लाभ रामागुंडम फर्टिलाइजर्स एंड कैमिकल्स लिमिटेड (आरएफसीएल) को भी देने को मंजूरी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ‘‘संशोधित नई निवेश नीति-2012 जिसे 2014 में लाया गया, के तहत सब्सिडी लाभ उन कारखानों को मिलेगा जिनका गठन 2019 तक हुआ है। लेकिन आरएफसीएल का गठन 2021 में हुआ और यह नीति अब इस पर भी लागू होगी।’’

उन्होंने कहा कि नियमों के तहत जो यूरिया कारखाने 2019 तक गठित हुए हैं, वे ही संशोधित नई निवेश नीति के तहत सब्सिडी के लिये पात्र थे। इसके बावजूद, यह लाभ आरएफसीएल को दिया गया है जिसका गठन 2021 में हुआ। इसका कारण इससे अंतत: किसानों को लाभ होगा।

आरएफसीएल 12.70 लाख टन सालाना यूरिया का उत्पादन करेगी। इससे देश की आयात पर निर्भरता कम होगी और देश आत्मनिर्भर होने की दिशा में आगे बढ़ेगा।

नई निवेश नीति, 2021 को सात अकटूबर, 2014 को संशोधित किया गया था।

आरएफसीएल नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और फर्टिलाइजर्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआईएल) की संयुक्त उद्यम है।

आधिकारिक बयान के अनुसार कंपनी एफसीआईएल की पुरानी रामागुंडम इकाई को दोबारा चालू कर रही है। इसके तहत 6,165 करोड़ रुपये की लागत से एक नया गैस आधारित नीम-कोटेड यूरिया संयंत्र लगाया जा रहा है।

रामागुंडम संयंत्र के शुरू हो जाने से देश में यूरिया के घरेलू उत्पादन में 12.7 लाख टन सालाना का इजाफा होगा। इसके जरिये यूरिया क्षेत्र में आत्मनिर्भरता आएगी। यह दक्षिण भारत में सबसे बड़ी उर्वरक निर्माण इकाइयों में एक होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat National Conclave 2025: वर्तमान में भारतीय लोकतंत्र के स्तंभ और ताकत पर बोले कांग्रेस नेता सिंघवी, कही ये बात

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

मध्य प्रदेशकचरे से कंचन की राह पर इंदौर, वेस्ट मैनेजमेंट में नए नवाचारों से शहर बना सर्कुलर इकॉनमी का मॉडल

भारतLokmat National Conclave 2025: चुनावों के दौरान मुफ्त की स्कीम देने पर मनोज झा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- "चुनाव अब निष्पक्ष चुनाव जैसा नहीं रहा"

भारतLokmat National Conclave 2025: बिहार चुनाव पर मनोज झा की दो टूक, फ्री स्कीम से बिगड़ रहा चुनावी संतुलन

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: हरे रंग के साथ शुरू हुआ कारोबार, TCS, बजाज फाइनेंस समेत इन कंपनियों के शेयर को मुनाफा

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

कारोबारक्या नाम में ही आज सबकुछ रखा है?  

कारोबारयूपी में पीएम फसल बीमा योजना में हुआ करोड़ों का घोटाला?, खेत मालिक को पता नहीं, पर राशि हड़पी

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस