सीए रोवर होल्डिंग्स ने एसबीआई कार्ड्स के 4,811 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

By भाषा | Published: June 18, 2021 11:35 PM2021-06-18T23:35:26+5:302021-06-18T23:35:26+5:30

CA Rover Holdings sells SBI Cards shares worth Rs 4,811 crore | सीए रोवर होल्डिंग्स ने एसबीआई कार्ड्स के 4,811 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

सीए रोवर होल्डिंग्स ने एसबीआई कार्ड्स के 4,811 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

नयी दिल्ली, 18 जून सीए रोवर होल्डिंग्स ने शुक्रवार को एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड के करीब 4,811 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। ये शेयर बीएसई और एनएसई में खुले बाजार सौदों के जरिये बेचे गये।

बीएसई के थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार सीए रोवर होल्डिंग्स ने 1.05 करोड़ शेयर बेचे। इस सौदे का कुल मूल्य 1,061.15 करोड़ रुपये था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़े के अनुसार कंपनी ने 3,749.81 करोड़ रुपये मूल्य के 3.74 करोड़ शेयर बेचे।

सीए रोवेर होल्डिंग्स, एसबीआई की शेयरधारक है और मार्च 2021 तिमाही की स्थिति के अनुसार कंपनी में उसकी 11.61 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इस बीच, अलग सौदे में मोर्गन स्टेनली एशिया (सिंगापुर) पीटीई-ओडीआई ने एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज के 54.09 लाख शेयर 1,002 रुपये प्रति शेयर के औसत कीमत पर खरीदे। यह सौदा 542.03 करोड़ रुपये का रहा।

एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज बीएसई में 4.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,005.7 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। वहीं एनएसई में इसका शेयर 4.16 प्रतिशत घटकर 1,008 रुपये पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CA Rover Holdings sells SBI Cards shares worth Rs 4,811 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे