बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ को पहले दिन ही 3.13 गुना आवेदन

By भाषा | Updated: December 2, 2020 21:56 IST2020-12-02T21:56:12+5:302020-12-02T21:56:12+5:30

Burger King India IPO 3.13 times on first day | बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ को पहले दिन ही 3.13 गुना आवेदन

बर्गर किंग इंडिया के आईपीओ को पहले दिन ही 3.13 गुना आवेदन

नयी दिल्ली, दो दिसंबर बर्गर किंग इंडिया की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बुधवार को पहले दिन ही तय आकार से 3.13 गुना शेयरों के लिये आवेदन प्राप्त हो गये।

एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। पहले दिन 7,44,91,524 शेयरों के मुकाबले 23,32,00,750 शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।

बोली के लिये पेशकश खुलने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे अधिक आवेदन प्राप्त हो गये।

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 17 प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 71 प्रतिशत, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के लिये आरक्षित भाग को 15.54 गुना बोलियां प्राप्त हुईं।

आईपीओ में अमेरिका स्थित बर्गर किंग की भारतीय सहायक कंपनी 810 करोड़ रुपये जुटायेगी। इसमें 450 करोड़ रुपये के नये शेयरों का इश्यू भी शामिल होगा।

प्रवर्तक कंपनी क्यूएसआर एशिया प्रावइवेट लिमिटेड आईपीओ के माध्यम से छह करोड़ तक शेयर बेचेगी। इसके लिये कीमत का दायरा 59-60 रुपये प्रति शेयर है। यदि ऊपरी स्तर पर बिक्री हुई तो इससे 360 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

बर्गर किंग इंडिया ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 364.5 करोड़ रुपये जुटाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burger King India IPO 3.13 times on first day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे