ब्रीफकेस में 28 पन्ने लेकर बजट पेश करने आए थे वित्त मंत्री अरुण जेटली, ये रही वो पूरी रिपोर्ट हिन्दी में

By खबरीलाल जनार्दन | Published: February 1, 2018 05:26 PM2018-02-01T17:26:27+5:302018-02-01T18:43:08+5:30

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने साल 2018-19 के लिए बजट में 28 पन्ने पढ़े। पढ़िए, शब्दशः वित्त मंत्री ने बजट में क्या-क्या कहा।

Budget speech 2018 in Hindi full text of Arun Jaitley | ब्रीफकेस में 28 पन्ने लेकर बजट पेश करने आए थे वित्त मंत्री अरुण जेटली, ये रही वो पूरी रिपोर्ट हिन्दी में

ब्रीफकेस में 28 पन्ने लेकर बजट पेश करने आए थे वित्त मंत्री अरुण जेटली, ये रही वो पूरी रिपोर्ट हिन्दी में

जबर्दस्त सुरक्षा के बीच अरुण जेटली अपना ब्रीफकेस लेकर गुरुवार (1 फरवरी) को संसद पहुंचे। सुरक्षा प्रमुख तौर पर उस ब्रीफकेस की जा रही थी, जिसमें भारत का बजट 2018 रखा गया था। यह बजट इस बार 28 पन्नों का था। इन 28 पन्नों क्या था, इसकी जानकारी वित्त मंत्री और उनके कुछ बेहद खास सहयो‌गियों को ही होती है। यह 28 पन्ने इतने गोपनीय होते हैं कि देश के प्रधानमंत्री भी इसे पहली बार संसद में ही सुनते हैं।

बजट को लेकर इतनी गोपनीयता क्यों बरती जाती है? एक रिपोर्ट में बताया कि साल 1947 की ब्र‌िटेन की एक घटना के बजट की गोपनीयता को खासा महत्व दिया जाने लगा। बताया जाता है कि ब्रिटेन के तत्कालीन लेबर पार्टी के चांसलर एडवर्ड डेल्टन बजट पेश करने की तैयारियों में जुटे थे। तभी एक पत्रकार उनसे मुलाकात के लिए आए और उन्होंने एडवर्ड ने पत्रकार से बजट की कुछ बातें शेयर कर दीं। अगले ही दिन वे खबरें सार्वजनिक हो गईं। उसी दिन से पूरी दुनिया में एक मैसेज गया और बजट बेहद संभाल कर रखा जाने लगा।

आज (गुरुवार) को भी जब वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद में आए तो वे अपने ब्रीफकेस वैसे ही संभाल के लेकर आए। वह इसमें क्या लाए थे पढ़िए-

उन 28 पेज का पूरा पीडीएफ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए-


Web Title: Budget speech 2018 in Hindi full text of Arun Jaitley

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे