Budget 2024: मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे, दवाइयां और भी बहुत कुछ.., सरकार देगी छूट
By आकाश चौरसिया | Updated: July 23, 2024 13:03 IST2024-07-23T12:26:29+5:302024-07-23T13:03:03+5:30
Budget 2024: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के जरिए बड़ा ऐलान करते हुआ कहा कि मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कैंसर की दवाइयां भी सस्ती होंगी।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Budget 2024: वित्त-मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 के जरिए बड़ा ऐलान करते हुआ कहा कि मोबाइल फोन-चार्जर सस्ते होंगे। वित्त-मंत्री ने बड़ी घोषणा कर दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली के तार, एक्सरे मशीन सस्ती होंगी। कैंसर की तीन दवाइयों से कस्टम ड्यूटी कम कर दी गई है। सोना-चांदी से सीमा शुल्क कम किया गया है।
मोबाइल फोन, मोबाइल पीसीबीए और मोबाइल चार्जर पर मूल सीमा शुल्क घटाकर 15 फीसदी किया जाएगा। 25 महत्वपूर्ण खनिजों को सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी और उनमें से दो पर बीसीडी कम किया जाएगा।
Customs Duty Proposals
— PIB India (@PIB_India) July 23, 2024
➡️ Customs duty on 3⃣ more medicines to be fully removed, to provide relief to cancer patients
➡️ Basic customs duty on mobile phone, mobile PCBA and mobile charger to be reduced to 15%
➡️ 25 critical minerals to be exempted from customs duties & BCD on… pic.twitter.com/x4lSZMM9xB
-100 बड़े शहरों के लिए जलापूर्ति, सीवेज ट्रीटमेंट के लिए परियोजनाएं
-30 लाख से अधिक आबादी वाले 14 बड़े शहरों में आवागमन के लिए विकास योजनाएं
-पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 1 करोड़ शहरी और मध्य वर्गीय परिवारों को लाभ मिलेगा.
-चयनित शहरों में बनेंगे 100 साप्ताहिक हाट और स्ट्रीट फूड हब
क्या सस्ता और क्या हुआ महंगा
-कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट
-मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
-एक्सरे ट्यूब पर छूट
-मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
-25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
-फिश फीड पर ड्यूटी घटी
-देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
-सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी
-प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
-प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
-पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
-पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
-हवाई सफर महंगा
-सिगरेट भी महंगी हुई