अमृत काल में यह पहला बजट, भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य सुनहरा है: निर्मला सीतारमण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 1, 2023 11:23 AM2023-02-01T11:23:20+5:302023-02-01T11:23:31+5:30

Budget 2023 Nirmala Sitharaman says This is first budget in Amrit period, future of Indian economy is bright | अमृत काल में यह पहला बजट, भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य सुनहरा है: निर्मला सीतारमण

अमृत काल में यह पहला बजट, भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य सुनहरा है: निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का भविष्य सुनहरा है और ये सही रास्ते पर है। वित्त मंत्री ने कहा कि अमृत काल में पेश हो रहा यह पहला बजट है। वित्त मंत्री ने कहा कि 'कोविड महामारी के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए। हमने 28 महीनों के लिए 80 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति करने की योजना बनाई।'

जी20 की अध्यक्षता भारत के लिए अनूठा अवसर

निर्मला सीतारमण ने कहा, 'वैश्विक चुनौतियों के इस समय में भारत की G20 अध्यक्षता ने हमें विश्व आर्थिक व्यवस्था में भारत की भूमिका को मजबूत करने का एक अनूठा अवसर दिया है।'

सीतारमण ने कहा, 'दुनिया ने भारत को एक उभरते चमकीले सितारे के रूप में मान्यता दी है। चालू वर्ष के लिए हमारी वृद्धि 7.0% अनुमानित है। यह महामारी और युद्ध के कारण बड़े पैमाने पर छाई वैश्विक मंदी के बावजूद सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे अधिक है।'

वित्त मंत्री ने कहा, '2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए जीवन की बेहतर गुणवत्ता और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार दुनिया में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बढ़ गया है।'

Web Title: Budget 2023 Nirmala Sitharaman says This is first budget in Amrit period, future of Indian economy is bright

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे