Budget 2023 LIVE: निर्मला सीतारमण 5वीं बार पेश कर रही हैं बजट, क्या हैं बड़े ऐलान, जानें हर अपडेट

By विनीत कुमार | Published: February 1, 2023 09:57 AM2023-02-01T09:57:22+5:302023-02-01T11:06:23+5:30

निर्मला सीतारमण आज बजट-2023 पेश करने जा रही हैं। यह नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। यहां जाने हर अपडेट...

Budget 2023 LIVE: Nirmala Sitharaman speech, key highlights, tax slab update | Budget 2023 LIVE: निर्मला सीतारमण 5वीं बार पेश कर रही हैं बजट, क्या हैं बड़े ऐलान, जानें हर अपडेट

निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं बजट (फोटो- एएनआई)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी। अगले साल आम चुनाव हैं। ऐसे में इस बजट को बेहद अहम माना जा रहा है। कोविड के बाद दुनिया भर में अर्थव्यवस्था के लिए ये चुनौती भरा दौर है। इस वजह से भी ये बजट अहम हो गया है। इस बजट से ये संकेत मिलेंगे कि भारत किस राह की ओर बढ़ रहा है। निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण संसद में 11 बजे से शुरू करेंगी। जानें हर अपडेट...

Budget LIVE: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट

- निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही बजट, यहां देखें बजट भाषण लाइव 

- कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दे दी गई है। बजट की कॉपियां भी संसद भवन पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में शुरू होगा निर्मला सीतारमण का बजट भाषण।

- पीएम नरेंद्र मोदी भी संसद भवन पहुंच गए हैं। वे कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण बजट-2023 को संसद में पेश करेंगी।


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई हैं। अब कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होगी, जहां इसे मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा। इससे पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने बजट पेश करने को औपचारिक मंजूरी कुछ देर पहले दे दी।


- संसद में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार सुबह राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां उन्होंने बजट की कॉपी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपी। इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में संसद भवन पहुंचेंगी, जहां कैबिनेट बैठक होगी। कैबिनेट से मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण बजट भाषण पेश करेंगी।



 

Web Title: Budget 2023 LIVE: Nirmala Sitharaman speech, key highlights, tax slab update

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे