Budget 2022: वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक बचत योजना और पीपीएफ में निवेश की सीमा हटाने की अपील, शिवसेना सांसद का वित्त मंत्री को पत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 23, 2022 04:46 PM2022-01-23T16:46:14+5:302022-01-23T16:47:18+5:30

Budget 2022: डाक बचत पर ब्याज दर घटकर सात प्रतिशत रह गई और इसमें निवेश की सीमा 15 लाख रुपये है।

Budget 2022 senior citizens fixed deposit PPF postal savings schemes limit of investment  interest rate Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi requested Nirmala Sitharaman  | Budget 2022: वरिष्ठ नागरिकों के लिए डाक बचत योजना और पीपीएफ में निवेश की सीमा हटाने की अपील, शिवसेना सांसद का वित्त मंत्री को पत्र

एफडी पर ब्याज दर 12 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत रह गई है।

Highlightsभविष्य निधि कोष (पीपीएफ) में निवेश की सीमा हटाने की अपील भी की है।कोविड-19 महामारी के दौरान वे काफी परेशान हुए हैं।वरिष्ठ नागरिकों के पास सेवानिवृत्ति कोष काफी कम रहता है।

Budget 2022: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा (एफडी) विशेष ब्याज दर तय करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने डाक बचत योजनाओं और भविष्य निधि कोष (पीपीएफ) में निवेश की सीमा हटाने की अपील भी की है।

चतुर्वेदी ने सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि बचत योजनाओं पर निचली ब्याज दरों की वजह से आज वरिष्ठ नागरिकों के पास सेवानिवृत्ति कोष काफी कम रहता है। इससे उनकी जेब पर भारी बोझ पड़ा है, विशेषरूप से कोविड-19 महामारी के दौरान वे काफी परेशान हुए हैं।

महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘आम बजट एक अवसर है जबकि सरकार ऐसे लोगों की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत दे सकती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुए अभी ब्याज दर काफी कम है। हाल के बरसों में एफडी पर ब्याज दर 12 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत रह गई है।

डाक बचत पर ब्याज दर घटकर सात प्रतिशत रह गई और इसमें निवेश की सीमा 15 लाख रुपये है।’’ उन्होंने कहा कि पीपीएफ के मामले में निवेश की वार्षिक सीमा सिर्फ डेढ़ लाख रुपये है। यही नहीं पीपीएफ को छोड़कर अन्य पर कर भी लगता है।

पत्र में कहा गया है कि ब्याज दरें कम होने की वजह से आज वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पास इतनी आमदनी नहीं है कि वे अपना घर ठीक से चला पाएं। उन्होंने वित्त मंत्री से आग्रह किया है कि वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बैंक एफडी पर विशेष ब्याज दर तय की जानी चाहिए। 

Web Title: Budget 2022 senior citizens fixed deposit PPF postal savings schemes limit of investment  interest rate Shiv Sena MP Priyanka Chaturvedi requested Nirmala Sitharaman 

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे