Budget 2019: अफ्रीकी महाद्वीप में 4 नए दूतावास खोलेगी मोदी सरकार, पिछले कार्यकाल में खुले थे 18 दूतावास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 12:51 PM2019-07-05T12:51:07+5:302019-07-05T13:18:50+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापसी के तत्काल बाद आधार कार्ड दिया जाएगा, अब तक 180 दिन इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों को भारतीय शेयर बाजारों में आसान पहुंच के लिये एनआरआई पोर्टफोलियो निवेश मार्ग का विलय विदेशी पोर्टफोलियो निवेश मार्ग में किया जाएगा।

budget 2019 nirmala sitharaman says modi govt intends to open another 4 embassies in the year 2019-20. | Budget 2019: अफ्रीकी महाद्वीप में 4 नए दूतावास खोलेगी मोदी सरकार, पिछले कार्यकाल में खुले थे 18 दूतावास

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक नहीं था।

Highlightsनिर्मला सीतारमण ने कहा-प्रवासी भारतीयों को आते ही मिलेगा आधार कार्ड

संसद में बजट 2019 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि भारत के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए कुछ और देशों में अपने दूतावास और उच्चायोग खोलेगी। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार वित्तीय वर्ष 2019-20 में अफ्रीकी महाद्वीप में अन्य चार नए दूतावास खोलना चाहती है। केंद्रीय बजट पेश करने वाली देश की दूसरा महिला वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक नहीं था। पिछले कार्यकाल में मोदी सरकार ने 18 नए दूतावास खोले थे।

इसके अलावा सीतारमण ने ऐलान किया कि प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापसी के तत्काल बाद आधार कार्ड दिया जाएगा, अब तक 180 दिन इंतजार करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि प्रवासी भारतीयों को भारतीय शेयर बाजारों में आसान पहुंच के लिये एनआरआई पोर्टफोलियो निवेश मार्ग का विलय विदेशी पोर्टफोलियो निवेश मार्ग में किया जाएगा।

पीएम मोदी ने पहले कार्यकाल के दौरान 93 विदेश दौरे किए हैं। इनमें एक ही देश के दो या उससे ज्यादा विदेश दौरे शामिल हैं। पिछले पांच सालों में पीएम मोदी ने 57 देशों की यात्राएं की हैं। इन दौरों में उन्होंने कुल 480 समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। मोदी ने सबसे ज्यादा दौरे साल 2015 में किए। इस साल वह 24 देशों में गए थे।

Web Title: budget 2019 nirmala sitharaman says modi govt intends to open another 4 embassies in the year 2019-20.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे