स्टार्टअप, एसएमई सूचीबद्धता को बढ़ावा देने के लिए बीएसई ने एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया
By भाषा | Updated: November 2, 2021 18:07 IST2021-11-02T18:07:34+5:302021-11-02T18:07:34+5:30

स्टार्टअप, एसएमई सूचीबद्धता को बढ़ावा देने के लिए बीएसई ने एचडीएफसी बैंक से हाथ मिलाया
नयी दिल्ली, दो नवंबर प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने मंगलवार को कहा कि उसने देश में स्टार्टअप और छोटे तथा मझोले उद्यमों (एसएमई) की सूचीबद्धता को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ गठजोड़ किया है।
बीएसई ने एक बयान में कहा कि इस समझौते के जरिये एचडीएफसी बैंक और बीएसई सूचीबद्धता से गुजर रहे स्टार्टअप तथा एसएमई के बैंकिंग और ऋण समाधान का मूल्यांकन करेंगे।
एचडीएफसी बैंक संभावित स्टार्टअप के साथ ही एसएमई की पहचान करेगा और उन्हें बीएसई पर सूचीबद्ध होने के लिए मर्चेंट बैंकरों, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों के साथ साझेदारी करने में मदद करेगा।
बीएसई के एसएमई और स्टार्टअप प्रमुख अजय ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में हुए सहमति पत्र (एमओयू) के जरिये उनका लक्ष्य भारत में स्टार्टअप और एसएमई के लिए धन की कमी को हल करना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।