बीपीसीएल निजीकरण: कई बोलियां मिली, रिलायंस ने राह बदली, कोई बड़ी कंपनी दौड़ में नहीं

By भाषा | Published: November 16, 2020 08:42 PM2020-11-16T20:42:33+5:302020-11-16T20:42:33+5:30

BPCL Privatization: Many bids were received, Reliance changed the way, no big company is in the race | बीपीसीएल निजीकरण: कई बोलियां मिली, रिलायंस ने राह बदली, कोई बड़ी कंपनी दौड़ में नहीं

बीपीसीएल निजीकरण: कई बोलियां मिली, रिलायंस ने राह बदली, कोई बड़ी कंपनी दौड़ में नहीं

नयी दिल्ली, 16 नवंबर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) के निजीकरण के लिए सरकार को सोमवार को कई बोलियां प्राप्त हुईं। हालांकि देश की इस दूसरी सबसे बड़ी ईंधन कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी अरामको, बीपी और टोटल जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने बोलियां नहीं लगायीं।

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट कर कहा कि बीपीसीएल में सरकार की 52.98 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद में कई कंपनियों ने रुचि दिखायी है।

उन्होंने कहा कि अब दूसरे चरण में लेनदेन परामर्शक द्वारा इन बोलियों का आकलन किया जाएगा।

पांडे इस बिक्री का प्रबंधन देख रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्वीट किया, ‘‘ बीपीसीएल का रणनीतिक निवेश जारी है। कई कंपनियों के रुचि दिखाने के बाद अब यह दूसरे दौर की प्रक्रिया में हैं।’’

दोनों में किसी ने भी ना तो बोलियों की संख्या बतायी है और ना ही बोली लगाने वालों के नाम।

इसके अलावा सोमवार को रुचि पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि तक बाली लगाने वालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, सऊदी अरामको, बीपी और टोटल शमिल नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BPCL Privatization: Many bids were received, Reliance changed the way, no big company is in the race

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे