बीओआई ने विशेष पहल के तहत 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बांटा

By भाषा | Updated: November 11, 2021 21:57 IST2021-11-11T21:57:04+5:302021-11-11T21:57:04+5:30

BOI disburses loans worth over Rs 12,500 cr under special initiative | बीओआई ने विशेष पहल के तहत 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बांटा

बीओआई ने विशेष पहल के तहत 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण बांटा

नयी दिल्ली, 11 नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने 'ग्राहक तक पहुंच' कार्यक्रम के तहत लगभग 12,500 करोड़ रुपये का ऋण बांटा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सलाह पर देश के सभी बैंकों ने 16 अक्टूबर को ऋण पहुंच कार्यक्रम शुरू किया था। इस कार्यक्रम का मकसद आर्थिक पुनरुद्धार का समर्थन करने के लिए ऋण वितरण को बढ़ावा देना था।

बैंक ऑफ इंडिया ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि महीने भर तक चलने वाले ‘ग्राहक तक पहुंच कार्यक्रम’ के दौरान बैंक ने सिर्फ खुदरा, कृषि और एमएसएमई खंड में 5,000 करोड़ रुपये के कर्ज मंजूर किए हैं और इसमें से 4,000 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

बीओआई ने बताया कि इसके अलावा उसने कॉरपोरेट खंड में 8,500 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।

इस पहल के तहत बैंक ने राष्ट्रीय राजधानी में भी एक शिविर आयोजित किया जिसे प्रबंध निदेशक अतनु कुमार दास ने संबोधित किया। दास ने कहा कि बैंक इस तिमाही के दौरान 1,500 बैंकिंग मित्रों को नामांकित करने का इरादा रखता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BOI disburses loans worth over Rs 12,500 cr under special initiative

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे