बीएमडब्ल्यू इंडिया ने डीलर वारंटी को 30 जून तक बढ़ाया
By भाषा | Updated: May 27, 2021 14:26 IST2021-05-27T14:26:36+5:302021-05-27T14:26:36+5:30

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने डीलर वारंटी को 30 जून तक बढ़ाया
नयी दिल्ली, 27 मई बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर सेवा और मरम्मत पैकेज के साथ डीलर वारंटी को 30 जून तक बढ़ा दिया है।
समूह ने एक बयान में कहा कि यह विस्तार उन सभी बीएमडब्ल्यू और मिनी ग्राहकों पर लागू है, जिनकी वारंटी और सेवा या मरम्मत पैकेज 31 मार्च से 29 जून 2021 के बीच खत्म हो रहे हैं।
बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पवाह ने कहा, ‘‘हमने इस अप्रत्याशित वक्त में अपने ग्राहकों के लिए परेशानी रहित अनुभव सुनिश्चित करने के कई उपाय किए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।