Bihar News: बल्ले-बल्ले!, पर्यटन विभाग को मिली 113 एकड़ जमीन, सबसे ज्यादा 49 एकड़ जमीन सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मिली, जानें हर जिले आंकड़े

By एस पी सिन्हा | Published: August 13, 2024 04:05 PM2024-08-13T16:05:46+5:302024-08-13T16:06:25+5:30

Bihar News: मुंगेर में 13 एकड़, वैशाली में 12 एकड़, भागलपुर में 9 एकड़ और पश्चिम चंपारण में 5 एकड़ जमीन प्राप्त हुई है।

Bihar News Balle-balle Tourism Department got 113 acres land maximum 49 acres land found CM Nitish Kumar's home district Nalanda know figures every district | Bihar News: बल्ले-बल्ले!, पर्यटन विभाग को मिली 113 एकड़ जमीन, सबसे ज्यादा 49 एकड़ जमीन सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मिली, जानें हर जिले आंकड़े

photo-ani

Highlightsदूसरे स्थान पर सहरसा है। 22 एकड़ जमीन मिली है।टूरिज्म स्पॉट विकसित करने के लिए विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है।बिहार सरकार प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग कर रहा है।

Bihar News: बिहार में अपनी खोई जमीनों को तलाशने में जुटे पर्यटन विभाग को अभीतक 113 एकड़ जमीनों को पाने में सफलता हाथ लगी है। भूमि एवं राजस्व विभाग के पुराने आंकड़े मिलने के बाद पर्यटन विभाग को इसकी जानकारी मिली है। पर्यटन विभाग को सबसे ज्यादा 49 एकड़ जमीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मिली है। बताया जाता है कि दूसरे स्थान पर सहरसा है। यहां 22 एकड़ जमीन मिली है। वहीं, मुंगेर में 13 एकड़, वैशाली में 12 एकड़, भागलपुर में 9 एकड़ और पश्चिम चंपारण में 5 एकड़ जमीन प्राप्त हुई है।

दरअसल, इन दिनों टूरिज्म स्पॉट विकसित करने के लिए विभाग जोर-शोर से लगा हुआ है। यह अभियान राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे था। इनके किनारे बिहार में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है। बिहार सरकार प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग कर रहा है।

सरकार इस क्षेत्र से रोजगार और कमाई का रास्ता तलाश रहा है। इसी को लेकर भूमि सुधार विभाग के साथ कॉर्डिनेशन चल रहा है। अब नई जमीन पर पर्यटक सुविधाएं देने की योजना विभाग कर रहा है। बिहार सरकार भी राज्य में निवेशकों को आकर्षित करने में मदद के लिए 5,000 एकड़ का भूमि बैंक बना रही है।

Web Title: Bihar News Balle-balle Tourism Department got 113 acres land maximum 49 acres land found CM Nitish Kumar's home district Nalanda know figures every district

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे