बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी को यूएसटीडीए का अंतरिम प्रमुख, मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

By भाषा | Updated: October 18, 2021 23:57 IST2021-10-18T23:57:54+5:302021-10-18T23:57:54+5:30

Biden appoints Indian-American as interim chief, chief operating officer of USTDA | बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी को यूएसटीडीए का अंतरिम प्रमुख, मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी को यूएसटीडीए का अंतरिम प्रमुख, मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को भारतीय-अमेरिकी पूर्व राजनयिक विनय थुम्मलपल्ली को व्यापार और संबंधित मुद्दों से निपटने वाली संघीय इकाई यूएस ट्रेड एंड डेवलपमेंट एजेंसी का उप निदेशक तथा मुख्य परिचालन अधिकारी नियुक्त किया।

इस नियुक्ति से पहले, 66 वर्षीय थुम्मलपल्ली ने जो 2013 से 2017 तक अमेरिकी वाणिज्य विभाग की पहल ‘सेलेक्ट यूएसए’ के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्य किया। यह अमेरिका में नौकरी-सृजन व्यापार निवेश में मदद करता है।

यूएसटीडीए ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन ने विनय थुम्मलपल्ली को यूएसटीडीए के उप निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। सीनेट की पुष्टि तक थुम्मलपल्ली यूएसटीडीए के कार्यवाहक निदेशक का कार्यभार संभालेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Biden appoints Indian-American as interim chief, chief operating officer of USTDA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे