दिवालिया वीडियोकोन की नीलामी में वेदांता समूह की ट्विन स्टार टैक्नालाजीज की बोली मंजूर

By भाषा | Updated: December 16, 2020 22:01 IST2020-12-16T22:01:27+5:302020-12-16T22:01:27+5:30

Bid for twin star technologis of Vedanta group approved in the auction of bankrupt Videocon | दिवालिया वीडियोकोन की नीलामी में वेदांता समूह की ट्विन स्टार टैक्नालाजीज की बोली मंजूर

दिवालिया वीडियोकोन की नीलामी में वेदांता समूह की ट्विन स्टार टैक्नालाजीज की बोली मंजूर

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कर्ज जाल में फंसी वीडियाकोन इंडस्ट्रीज के रिणदाताओं ने कंपनी की दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी ट्विन स्टार टैक्नालाजीज की बोली को मंजूरी दे दी।

वीडियोकोन इंडस्ट्रीज द्वारा शेयर बाजारों को भेजी गई नियाकीय सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि समाधान योजना को अब मंजूरी के लिये मुंबई स्थित राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण के समक्ष पेश किया जायेगा।

इसमें कहा गया है कि वीडियोकोन इंडस्ट्रीज के रिणदाताओं की समिति (सीओसी) ने समूह की 13 समूह कंपनियों के लिये ट्विन स्टार टैक्नालाजीज की समाधान योजना के पक्ष में 95 प्रतिशत तक अपना मत दिया।

हालांकि, वीडियोकोन इंडस्ट्रीज द्वारा भेजी गई नियामकीय सूचना में ट्विन स्टार टैक्नालाजीज द्वारा लगाई गईबोली की राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

वीडियोकोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर कर्जदाता बैंकों का 31,000 करोड़ रुपये का बकाया है। यह राशि ब्याज सहित है। इससे पहले वीडियोकोन को खड़ा करने वाले धूत परिवार ने कर्जदाताओं को 30,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की थी ताकि वीडियोकोन समूह की 13 कंपनियों को दिवाला प्रक्रिया से बाहर निकाला जा सके।

बहरहाल, कर्जदाता बैंकों की समिति ने वेदांता समूह की पेशकश को स्वीकार किया। वेदांता समूह ने अपनी एक अनुषंगी के जरिये समाधान योजना सौंपी थी।

वेदांता की रावा तेल क्षेत्र में 25 प्रतिशत हिस्सेदरी होने की वजह से उसने वीडियोकोन समूह कीकंपनियों में रुचि दिखाई है। इस अधिग्रहण के बाद वेदांता की रावा तेल क्षेत्र में 47.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जायेगी। इसके साथ वह ओएनजीसी की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी से भी बड़ी हिस्सेदार हो जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bid for twin star technologis of Vedanta group approved in the auction of bankrupt Videocon

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे