भारत को तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा भूटान

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:32 IST2021-04-27T19:32:16+5:302021-04-27T19:32:16+5:30

Bhutan will supply liquid oxygen to India | भारत को तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा भूटान

भारत को तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा भूटान

थिम्पू, 27 अप्रैल भूटान कोविड-19 महामारी से निपटने में मदद के लिये भारत को तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि प्रत्येक दिन 40 टन तरल ऑक्सीजन क्रायोजेनिक टैंकरों के जरिये असम को निर्यात किया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि भारत को तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति नये संयंत्र से की जाएगी। इस संयंत्र को समद्रुप जोंगखार जिले के मोटांगा इंडस्ट्रियल एस्टेट में भूटान की कंपनी एस डी क्रायोजेनिक्स गैसेस प्राइवेट लि. ने लगाया है।

ऑक्सीजन संयंत्र में 51 प्रतिशत निवेश भूटान की कंपनी का है जबकि 49 प्रतिशत एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के रूप में भारतीय कंपनी मेघालय ऑक्सीजन प्राइवेट लि. ने किया है।

बयान में कहा गया है कि भूटान से ऑक्सीजन की आपूर्ति से भारत को कोविड-19 की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा और लोगों के मूल्यवान जीवन को बचाया जा सकेंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhutan will supply liquid oxygen to India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे