भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही में 1,998 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
By भाषा | Updated: November 2, 2021 16:47 IST2021-11-02T16:47:59+5:302021-11-02T16:47:59+5:30

भारती एयरटेल ने दूसरी तिमाही में 1,998 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया
नयी दिल्ली, दो नवंबर देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में बढ़कर 1,998.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गयाद्य।
इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 33.9 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
एयरटेल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 28,326.4 करोड़ रुपये रही।
दुनिया के 16 देशों में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 148 करोड़ पर पहुंच गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।