भारत बॉयोटक ने कनाडा में कोवैक्सीन पेश करने के लिये ओक्यूजेन के साथ समझौता किया

By भाषा | Updated: June 3, 2021 20:30 IST2021-06-03T20:30:21+5:302021-06-03T20:30:21+5:30

Bharat Biotech ties up with Ocugen to introduce Covaccine in Canada | भारत बॉयोटक ने कनाडा में कोवैक्सीन पेश करने के लिये ओक्यूजेन के साथ समझौता किया

भारत बॉयोटक ने कनाडा में कोवैक्सीन पेश करने के लिये ओक्यूजेन के साथ समझौता किया

हैदाबाद, तीन जून दवा कंपनी भारत बॉयोटेक ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी के कोविड-19 टीका कोवैक्सीन के लिये उसकी अमेरिकी भागीदार ओक्यूजेन इंक ने कनाडा में टीके के वाणिज्यिकरण को लेकर समझौते का दायरा बढ़ाया है।

भारत बॉयोटेक ने दो फरवरी को कहा था कि उसने अमेरिका की जैव-औषधि कंपनी ओक्यूजेन इंक के साथ अमेरिकी बाजार के लिए भारतीय टीका निर्माता के कोवैक्सीन के संयुक्त रूप से विकास, आपूर्ति और व्यावसायीकरण के लिए एक निश्चित समझौता किया है।

ओक्यूजेन के सह-संस्थापक, मुख्य कार्यपालक अधिकारी और बोर्ड चेयरमैन शंकर मुसुनूरी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कंपनी अमेरिका में आपातकालीन उपयोग आवेदन जमा करने की दिशा में काम कर रही है। साथ ही कनाडा में आपातकालीन उपयोग के लिए अंतरिम आदेश के तहत संबद्ध प्राधिकरण को आवेदन दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कनाडा में कोवैक्सीन के व्यावसायीकरण के हमारे अधिकारों का विस्तार करने के लिए समझैते में यह संशोधन भारत बॉयोटेक के साथ हमारे मजबूत संबंधों और दूसरे देशों में इस टीके को पेश के लिए हमारे संयुक्त समर्पण को अभिव्यक्त करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech ties up with Ocugen to introduce Covaccine in Canada

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे